
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे/ सेक्टर 86 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आई एम टी) में प्रबंधन विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए एरिस्टा वॉल्ट नामक कंपनी के द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। छात्रों के साथ समान्य बातचीत और प्रश्न सत्र चयन प्रक्रिया के माध्यम से 35 छात्र-छात्राओं का चयन समूह चर्चा सत्र के लिए किया गया। समूह चर्चा सत्र के माध्यम से उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया। साक्षात्कार के उपरान्त विभिन्न छात्र-छात्राओं का चयन कार्यकारी प्रशिक्षु तथा अन्य पदों के लिए किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हान्डा चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ प्रेषित किए साथ ही संपूर्ण समर्पण तथा तन्मयता से कार्य करने के लिए प्रेरित किए।
एरिस्टा वॉल्ट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी नितेश वोहरा तथा उनके साथ अजय श्योराण चयन प्रक्रिया का संचालन किए।
इस अवसर पर संस्थान की उप प्राचार्या डॉ. पारुल खन्ना, कॉर्पोरेट प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ.आर एन सिंह, एम बी ए विभाग की अध्यक्षा डॉ. मीनू ढेम्बला, बी बी ए विभाग की अध्यक्षा डॉ. पुनम नागर, बी बी ए(CAM) विभाग की अध्यक्षा डॉ. गीता ने भी चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए।
