
नई दिल्ली,जनतंत्र टुडे/ नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित चौथी खेलों इंडिया मास्टर्स गेम्स का आयोजन 12 और 13 अप्रैल 2025 को किया गया. इसमें 60+ आयु वर्ग की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
इस टीम में फरीदाबाद के एक मात्र खिलाड़ी श्री S K दलाल भी टीम का हिस्सा रहे. सेमी फाइनल में हरियाणा ने महाराष्ट्र और फाइनल में दिल्ली को हराया.

श्री S K दलाल ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का उद्देश्य युवाओ को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना है और साथ ही साथ यह संदेश भी देना है कि हर आयु वर्ग का व्यक्ती चाहे महिला हो या पुरुष उन्हें भी नियमित रूप से किसी ना किसी खेल में भाग लेना चाहिए.
ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी श्री S K दलाल मास्टर्स खेलों में भाग लेते रहे है. इन्होंने 2023 में वाराणसी में भी गोल्ड मेडल जीता था और 2024 में गोवा में कांस्य पदक जीता था.
श्री S K दलाल वायु सेना से retirement लेकर बाद में हरियाणा शिक्षा विभाग ने Bator लेक्चरर अपनी सेवाएं दे चुके है.