
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में सप्त दिवसीय निःशुल्क योग चिकित्सा शिविर का आयोजन सेक्टर- 46 गीता पार्क (5 सौ गज बेल्ट) फरीदाबाद में बाबा रामदेव जी महाराज के प्रिय शिष्य योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में किया गया।
योगाचार्य जयपाल शास्त्री पतंजलि योग समिति,फरीदाबाद ने योग साधक भाई-बहनों को सरल योगासन,सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, यौगिक जॉगिंग, भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम आदि प्राणायाम कराए।इसके अलावा एक्यूप्रेशर,ध्यान व संगीतमय योगनिद्रा आदि का भी अभ्यास कराया तथा योग के लाभ भी बताते हुए नियमित योग करने की प्रेरणा दी।योग प्रशिक्षण में भाई रिंकू मल्होत्रा जी व अनिल कपूर जी ने सहयोग किया ।
योग शिविर की सुन्दर व्यवस्थाओं में नेतराम शास्त्री जी, छाया जी, राजेश्वरी जी रश्मि जी, रामचंद्र सैनी जी, एम.पी.गुप्ता जी,अजीत जी, एस पी बड़ाकोटी जी,अनिल कुमार जी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।भाई जयप्रकाश राय सिंघानी एवं वीरपाल मां वी सेक्टर 46 निवासी ने भी मार्गदर्शन किया।
प्रतिदिन सिंहासन, हास्यासन एवं तालीवादन करते हुए शान्ति पाठ के साथ योग सत्रों का समापन किया गया। शिविर के आयोजन में भारतीय योग संस्थान एवं RWA का सहयोग रहा। योग शिविर का समापन पर्यावरण शुद्धि हवन-यज्ञ करके किया गया।
