
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पन्हैड़ा कलां में हिन्दू नववर्ष संवत्सर 2082 के विशेष दिन पर भगवान परशुराम पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। इस शुभ अवसर पर गांव के ही सूरज शर्मा को केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर की नौकरी के लिए भारत वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त होने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांध व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर-6 जिला पार्षद के प्रतिनिधि संदीप शर्मा उपस्थित हुए तथा पुस्तकालय के लिए अलमारी तथा अन्य व्यवस्था की। इसी के साथ ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों ने पार्षद का फूल-मालाओं से तथा पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र हैं, हमें निरंतर पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। पुस्तकों के अध्ययन से छात्र जीवन को अनुशासन मिलता है। युवाओं को चाहिए कि सूरज शर्मा की तरह कठीन परिश्रम कर गांव का नाम रोशन करना चाहिए।
इस शुभ अवसर पर धर्मवीर सरपंच, स्वामी अत्री, जगदीश चेयरमैन, मनफूल, ब्लॉक मैम्बर ओमकार, स्वामी राजेन्द्रा, मा. अमीचन्द, महेश दुधिया, किशन चन्द, रामकुमार मैम्बर, राहुल मैम्बर, रघु वत्स, नानकचन्द, ग्यालाल, दयाराम, मा. अनिल कुमार, शान्ति, बीरेन्द्र, भवीचन्द, सुरेश, चन्दन, योगेश, राजकुमार, शीशराम, धरम ठेकेदार, वेदपाल, लक्ष्मीकान्त, अशोक कुमार, चेतन आदि गणमान्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
