Faridabad - फरीदाबादHealth- स्वास्थ्य

जिला फरीदाबाद में अब तक लगाई गई 40 लाख 35 हजार 332 डोज़

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत  समाचार लिखे जाने तक जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित  वैक्सीनेशन कैम्पों में 78226 लोगों को बुस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4035322 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि आज शनिवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1363818 लोगों को पहली और 1113269 लोगों को दूसरी और 9622 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई।डॉ. मानसिंह ने आगे बताया कि 40146 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39826 को दूसरी और 8603 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13375 को प्रथम, 13609 को दूसरी और 2321 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 45 से 59 आयु के लोगों को 374889 को प्रथम, 344753 को दूसरी और 17684 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। इसी क्रम में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 204784 को प्रथम, 188566 को दूसरी और 39996 लोगों को बुस्टर डोज  सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं।  डॉ. मान सिंह ने आगे  बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 57331 बच्चों को पहली तथा 21593 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 110509 किशोरों को पहली व 70648 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।डॉ मान सिंह ने  बताया कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। नागरिकों को सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर वैक्सीन लगाई जा रही है।जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को कोवैक्सीन, कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। वहीं बूस्टर डोज़ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनको भी उपरोक्त केन्द्रों पर कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक अस्पताल/बीके में जाकर अपना कोवैक्सीन, कोविशिल्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। सभी केंद्रों पर वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। यहाँ दूसरी डोज़ के रूप में भी स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त जिन नागरिकों को कोविशिल्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है। शनिवार को भी 58 टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन के कुल स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए ऑफ लाइन माध्यम से स्लॉट उपलब्ध रहेंगे। बूस्टर डोज़ के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। वैक्सीनेशन कार्य देख रहे फरीदाबाद के उप-सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। वहीं वीरवार को जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को भी कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।जिला में विभिन्न आयु वर्ग के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के  बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केन्द्रों  पर कोवैक्सीन का पहला व दूसरा व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को केन्द्रों पर कॉवेक्सीन का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज़ टीका लगाया गया।जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप  सिविल सर्जन डॉ मान सिंह ने आगे बताया कि शुक्रवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अन्य जगहों पर बनायें गए अस्थायी केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की व केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज़ के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगी। डॉ. सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील करते कहा कि वे अपने परिवार व परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों व बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *