Faridabad - फरीदाबादHealth- स्वास्थ्य

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन द्वारा छात्राओं का स्वास्थ्य चेक अप कैंप आयोजित किया गया

फरीदबाद,जनतंत्र टुडे

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एन आई टी तीन फरीदाबाद में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से तथा विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के सहयोग से हेल्थ चेक अप कैंप आयोजित किया गया।विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि आज विद्यालय की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं की स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य विभाग जिला नागरिक चिकिसालय से आई टीम द्वारा विगत दो दिन से की जा रही है। डिप्टी सिविल सर्जन तथा उन की टीम के सहयोगियों द्वारा सभी छात्राओं का ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, वेट तथा बी एम आई आदि की जांच की जा रही है। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं की स्वास्थ्य की गहन जांच डिप्टी सिविल सर्जन, ए एच काउन्सलर, स्टाफ नर्स एवम अन्य कर्मचारियों की टीम द्वारा की जवरही हैं। चिकित्सकों के दल ने सभी को हृदय आघात, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, नशे से दूर रहने तथा बॉडी मास इंडेक्स से सम्बन्धित जानकारी समझा कर बताई। डिप्टी सिविल सर्जन की टीम का प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्राइमरी मुख्य शिक्षिका अमृत कौर, शिक्षक दीपक मदान, शिक्षिका मंजू, परवीन कुमार एवम विद्यालय के समस्त अध्यापकों और कर्मचारियों ने स्वागत और अभिनंदन किया। चिकित्सकों की टीम ने सभी बालिकाओं को एनीमिया से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और बताया कि किस किस प्रकार से वे एनीमिया को हरा सकती हैं। फ्रेश सब्जियां, फल, अंकुरित अन्न, व्यायाम, सिटरस फ्रूट्स, हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करने का परामर्श दिया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने डिप्टी सिविल सर्जन और उन के दल के सभी चिकित्सकों का छात्राओं के स्वास्थ्य की गहन जांच के लिए विद्यालय में पधारने पर हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अर्पित किया।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *