भार्गवा इंटरप्राइजेज ने अन्सिएंट रिवल्स क्लब को 8 विकेट से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
24th ऑल इंडिया रविंदर फागना मिक्स कॉर्पोरेट लीग का मैच रविंदर फागना क्रिकेट क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड फरीदाबाद में खेला गया और यह मैच अन्सिएंट रिवल्स क्लब और भार्गवा इंटरप्राइजेज के बीच खेला गया । इस मैच में भार्गवा इंटरप्राइजेज ने अन्सिएंट रिवल्स क्लब को 8 विकेट से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 20-20 ओवर का था और अन्सिएंट रिवल्स क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । अन्सिएंट रिवल्स क्लब टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 20 में 9 विकेट पर 166 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए निखिल ने 45 रन , विवेक ने 43 रन , जगदीश ने 21 रन , मनीष ने 12 रन बनाए I भार्गवा इंटरप्राइजेज की और से गेंदबाजी करते हुए गुलशन और अभिषेक व् दिलीप और संजीव ने 2 -2 विकेट ली , राहुल ने 1 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भार्गवा इंटरप्राइजेज ने 12.4 ओवर में 2 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत हासिल की I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आज़म खान ने 73 रन , पुनीत यादव ने 58 रन , भारत ने 24 रन बनाए ।अन्सिएंट रिवल्स क्लब टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए निखिल और ईशान ने 1 – 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुनीत यादव को दिया गया (भार्गवा इंटरप्राइजेज)
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com