सेक्टर-37 के लोगों को कम्युनिटी सेंटर में नव स्थापित पुस्तकालय खूब रास आ रहा है
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / सेक्टर- 37 के लोगों को कम्युनिटी सेंटर में नव स्थापित पुस्तकालय खूब रास आ रहा है। सेक्टर के लोगों को खास कर सीनियर सिटीजन को एक साथ बैठने और विचार विमर्श का का एक अच्छे माहौल का स्थान उपलब्ध हो गया है।
सेक्टर- 37 आरडब्ल्यूए के प्रधान आईडी शर्मा, वरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती आशा शर्मा एवं प्रेस सचिव एसएन मिश्रा वें बताया कि सेक्टर – 37 दिल्ली के साथ लगा सेक्टर है जिसकी वजह से यह सेक्टर दिल्ली में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों की पहलो पसंद बना। सरकारी सेवा से निवृत होने के बाद इनके समक्ष समय मापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो ग ई थी।साथ ही दिल्ली में व्यापर करने वाले लोग अच्छी संख्या में यहां बस गए है। अपना व्यापार अपने बच्चों को सौंपने के बाद उनके सम्मुख भी समय काटने की समस्या पैदा हो ग ई। ऐसे में लोगों की बड़ी मांग थी कि एक पुस्तकालय खोला जाय, जहां लोगों का समय सही तरीके से बीते। लोगों की इसी आवश्यकता को मद्देनजर आरडब्ल्यूए ने बड़ी पहल करते हुए गत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर सेक्टर को लाइब्रेरी का सौगात दिया।
आईडी शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा एवं एस एन मिश्रा नै बताया कि पुस्तकालय में राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, ज्ञान विज्ञान, सामान्य ज्ञान,बाल साहित्य, कम्प्यूटर, वाणिज्य एवं कानूनी मामलों की किताबों का काफी बड़ा भंडार है। उन्होंने बताया कि इस भयंकर ठंड मे भी इस पुस्तकालय में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं।