वैश्य समाज सेक्टर 28 से 31 के कैम्प में 342 ने रक्तदान कर पुण्य कमाया
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / वैश्य समाज सेक्टर 28,29,30,31 द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान कैम्प में 342 रक्तवीरों ने मानव जीवन बचाने में मददगार बन रक्तदान किया जबकि कैम्प में 436 जनों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया।सुबह 9 बजे से साँय 6 बजे तक चले इस कैम्प में रक्तदान को आतुर रक्तवीरों की लंबी कतार लगी रही।
सेक्टर 28 स्थित रघुनाथ मन्दिर में आयोजित इस विशाल कैम्प में प्रमुख उद्योगपति योगेश गुप्ता आलोक गोयल,रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह,पंकज गर्ग,न्यू अल्लनबेरी वर्क्स के डी बी यादव,रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान प्रेम पसरीचा उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद और उद्योगपति अनिल मित्तल ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया व मानवता को समर्पित इस नोबल प्रोजेक्ट के आयोजक वैश्य समाज की टीम की मुक्त कंठ से सराहना की।समाज के अध्यक्ष विनेश अग्रवाल व महासचिव बी आर सिंगला ने बताया कि हमारी संस्था रक्तदान में एनजीओ श्रेणी में वर्ष 2017 से लगातार प्रथम पुरस्कार विजेता है।
विनेश अग्रवाल व बी आर सिंगला ने रक्तदान के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पिछले एक माह से परिश्रमरत समाज की 64 सदस्यीय टीम का आभार व्यक्त किया।