पूर्व महापौर श्रीमती अनीता गोस्वामी ने स्व. चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / नगर-निगम फरीदाबाद की पूर्व महापौर श्रीमती अनीता गोस्वामी ने आज तेजा खेड़ा फार्म हाउस सिरसा पहुंचकर हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी व अपने समस्त परिवार की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ एडवोकेट कृष्ण गोस्वामी भी मौजूद थे। श्रीमती गोस्वामी ने कहा कि चौटाला जी एक बहुत ही अच्छे नेता थे। वह अपने कार्यकर्ताओं का बहुत ही ध्यान रखते थे।