Day Special Information- दिन की विशेष जानकारीहरियाणा-NCR

फीव ने छोटे साहिबजादों की शहादत एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पंजीकृत-1987 द्वारा अपने 38 वें वार्षिक स्थापना दिवस को पंजाबी भवन सेक्टर 16 में छोटे साहिबजादों की शहादत एवं भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई जी की 100 वीं जयंती को समर्पित करते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें रेड क्रॉस, डिवाइन ब्लड बैंक एवं रोटरी ब्लड बैंक द्वारा रक्त लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी कृष्ण पाल गुर्जर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार ने अपने उद्बोधन में संस्था द्वारा किए जा रहे चेरिटी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सभी सहयोगी संस्थाओं को शील्ड एवं शॉल भेंट कर मंच से सम्मानित भी किया। सभी रक्तदाताओं को उनकी जीवन रक्षा के लिए जटवानी परिवार द्वारा अपनी स्वर्गीय माता श्री के जन्मदिवस पर स्टड कंपनी के हेलमेट और रोटरी क्लब एवं डिवाइन ब्लड बैंक द्वारा एक लीटर मेटल की वाटर बॉटल प्रथम 101 रक्तदाताओं को डब्बल बेड का ब्लैंकेट/कम्बल श्री अंकित मलिक एवं विकास शर्मा उर्फ बंटी मेसर्स ए एंड बी रिलेटर्स द्वारा उपहार के रूप में भेंट किए गए। श्री कपिल जिंदल जी के द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए ताजे फलों की व्यवस्था की गई थी। मेसर्स सुमीरा इन्फोर्टेक द्वारा सभी के लिए सुंदर फोटोग्राफ विद फ्रेम की मौके पर व्यवस्था की गई थी। रॉल्स सैलून के मालिक श्री पंवन अग्रवाल द्वारा दोपहर के भोजन की व्यवस्था करवाई गई। रिलायंस एस्टेट एजेंसी के मालिक श्री शैल झाम द्वारा सभी अतिथियों के लिए सुंदर इनर प्लांट विद पॉट मैसर्स भसीन एस्टेट एंड कंस्ट्रक्शन के मालिक श्री अवनीश भसीन के द्वारा तुलसी पूजन दिवस को समर्पित सुंदर गमलों में तुलसी के पौधें भेंट किये गए।

सभी संस्थाओं के सहयोग से फीवा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सदस्यों सदस्यों की लगन का ही परिणाम था कि, सुबह 8:30 बजे से ही रक्त देने वाले युवाओं की भीड़ उमड़ चुकी थी और शाम तक 321 रक्त दाताओं ने इस महान कार्य में अपनी आहुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मैं गुरमीत सिंह देओल महासचिव फीवा समस्त फीवा परिवार की ओर से आए हुए सभी अतिथियों, सहभागी व सहयोगियों जिन्होंने तन-मन-धन से इस आयोजन को सफल बनाया उन सभी का सदैव आभारी रहूंगा। प्रधान आकाश गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान सुनील जटवानी, महासचिव गुरमीत सिंह देओल, कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, उपप्रधान उमेश ग्रोवर, सहकोषाध्यक्ष रितुराज भारद्वाज, सचिव अवनीश भसीन और वरिष्ठ सदस्य संजय दुआ इन सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।* मिशन जागृति एवं आर्य समाज और ब्रह्माकुमारी संस्थाओं का भी हमें विशेष सहयोग एवं योगदान मिला।मेट्रो हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों  द्वारा वहां मुफ्त स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन भी किया गया।

*इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता जी, बहन श्रीमती सीमा त्रिखा जी, जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार वोहरा जी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी एवं अजय गौड जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सभी रक्तदातों की हौसला अफजाई की।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *