Protest - विरोध प्रदर्शनहरियाणा-NCR

राज्यमंत्री राजेश नागर को ज्ञापन सौंप कर पालिकाओं परिषदों नगर निगम व अग्नि शमन के कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने की मांग की 

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने नए पद सृजन कर व सफाई कर्मचारियों की पक्की भर्ती करने ठेका प्रथा समाप्त करने गुरुग्राम के छटनी ग्रस्त 3480 कर्मचारियों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल करने फायर के कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने तथा 58 वर्ष तक की नौकरी की गारंटी देने 7 अगस्त के समझौते मैं मानी गई मांगों को लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज नगर निगम के कर्मचारियों ने नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य स्तरीय आंदोलन की आव्हान पर शहरी स्थानिय  निकाय मंत्री के भाई अशोक गोयल को ज्ञापन सोपा इसके बाद हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर को विज्ञापन सौंप कर पालिकाओं परिषदों नगर निगम व अग्नि शमन के कर्मचारियों की उचित मांगों का समाधान करने की मांग की I

आज के प्रदर्शन का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य उप महासचिव सुनील चंडालिया, राज्य सचिव अनूप वाल्मीकि, ऑडिटर परस राम आधान, जिला प्रधान दिलीप सिंह बोहत व जिला सचिव अनिल चांडाल ने किया। हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर ने कर्मचारियों की मांगों पर तत्परता से कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल से बात कर मांगों का समाधान करने के लिए उनसे बात करेंगे। नगर पालिका कर्मचारी संघत हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि यदि सरकार ने 8 जनवरी तक मांगों का समाधान नहीं किया तो 9 वे 10 जनवरी को प्रदेश के सभी पालिकाओ, परिषदो, नगर निगमो व फायर के कर्मचारी अपने कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। 

7 अगस्त को इन मांगों पर सरकार ने जताई थी सहमति पालिकाओं की  सीमा क्षेत्र मैं सम्मिलित किए गए गांव में कार्यरत ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरो को ग्रामीण चौकीदारों व ग्रामीण सफाई कर्मियों की तर्ज पर ही संबंधित पालिकाओं में समायोजित करने, पालिकाओं में नियमित सफाई कर्मचारी और सीवर मेंनो की भर्ती के लिए 20 दिसम्बर 2023 को गठित चयन समिति में उपायुक्त के स्थान पर नगर निगम आयुक्त व नगर परिषद/ नगर पालिका के मामलों में जिला नगर आयुक्त को अध्यक्ष बनाया गया है इस कमेटी से अतिरिक्त उपयुक्त के स्थान पर पालिकाओं के उच्च अधिकारियों को सदस्य नामित करने का भी निर्णय लिया है, और सरकार ने चयन प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने बारे भी निर्देश जारी किए हैं, सफाई दरोगाओं को सफाई कार्य हेतु निजी तौर पर पेट्रोल एवं मोबाइल पर किए जाने वाले खर्च के एवज में राशि निर्धारित करने, पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं सीवर मेंनों को वर्दी व  जूते को उपलब्ध करवाने के स्थान पर राशि निर्धारित करके हर माह वेतन के साथ देने, माली, बेलदार मेंशन आदि पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को भी सफाई एवं सीवर मैन कर्मचारियों की भांति तेल साबुन देने की मांग मांग ली है।   नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने सरकार को पत्र लिखकर मानी गई मांगो के पत्र तुरंत प्रभाव से जारी करने की मांग की है।

शास्त्री व तिगरा ने बताया कि बैठक में सरकार ने पालिकाओं परिषदों व नगर निगमो में पालिका रोल पर कार्यरत सफाई कर्मचारी को समान काम समान वेतन देने नगर निगम गुरुग्राम के 26 सफाई कर्मचारी नेताओं को बर्खास्त की तिथि से वेतन देने, छटनी ग्रस्त 3480 कर्मचारियों को न्याय दिलवाने, 27 जुलाई 2023 को नो वर्क नो पे के पत्र को वापस लेने तथा सफाई मित्र इन स्वच्छता पोर्टल का जारी किये गये पत्र मैं संशोधन करने बारे तुरंत कार्यवाही प्रस्तुत करने का सरकार ने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को आदेश जारी किये थे। 

आज के प्रदर्शन में अन्य के अलावा बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान देवी चरण शर्मा, सचिव राम रतन कर्दम, शिवरमैन यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान कुमार पाल सचिन प्रदीप चावरिया, महिला नेता कमला हुड्डा,  रोशनी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं कर्मचारी भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *