Industry - उद्योग और कारोबारहरियाणा-NCR

फरीदाबाद में चार दिवसीय इंड्सटेक मशीन टूल्स एंड ऑटोमेशन एक्सपो 2024 का शुभारंभ

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर ने मैन्युफैक्चर एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा आयोजित इंडस्टेक मशीन टूल एंड ऑटोमेशन एक्सपो का फीता काटकर एवं दीप जलाकर उद्घाटन किया । यह एक्सपो सेक्टर 12 स्थित ग्राउंड में आयोजित हुआ, जिसमें 25,000 से अधिक औद्योगिक उत्पाद प्रदर्शित किए गए। एनआइटी के विधायक सतीश फागना भी पहुचे और शुभकामनाये दी

विपुल गोयल ने कहा, “डबल इंजन सरकार के तहत हरियाणा और भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहे हैं। इस तरह के आयोजन न केवल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देते हैं बल्कि रोजगार सृजन के नए अवसर भी पैदा करते हैं।” अगले वर्ष इससे भी भव्य औद्योगिक मले का आयोजन करने का सुझाव दिया I

कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न उद्यमियों और संस्थाओं ने अपने इनोवेटिव उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और उद्योगों को निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया। हररयाणा के आलावा पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र , गुजरात, मध्यप्रदेश , राजस्थान , उत्तर प्रदेश से आई इंडस्ट्रीज की तरफ से स्टॉल गाए गए हैं। एक्सपो में मशीन टूल, सीएनजी मशीन, न्यूमैकटक उपकरण, प्रदूषण नियंत्रण यंत्र ,इलेक्ट्रिकल उपकरण, सोलर उपकरण, लाइटें, रोबोटिक टूल, मटीररयल हैंडकलंग उपकरण, जनरेटर कंप्रेशर टूल, एलईडी लाइटें, के आलावा होम क्लीनिंग प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किये गए है I

आपस में अपना ज्ञान साझा करने और कारोबारी लेन-देन के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी I

सहयोगी संस्थाए : ,मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ फरीदाबाद,
फरीदाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज , फरीदाबाद आई एम टी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन
,फरीदाबाद फाउंडरी एसोसिएशन , DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं अन्य कई संस्थाओ का सहयोग मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *