District administration - जिला प्रशासनहरियाणा-NCR

नगर निगम मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना, 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है दावे-आपत्तियां : डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 07 दिसंबर 2024 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार नगर निगम, फरीदाबाद की वार्ड वाईज ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है। वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है. किसी के नाम में गलती है, किसी दूसरे वार्ड / मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहते हैं अथवा किसी अपात्र मतदाता (मृतक / स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है) का नाम सूची में दर्ज इत्यादि है तो संबंधित पुनरीक्षण अधिकारों के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते है, जिनका निपटारा संबंधित पुनरीक्षण अधिकारीयो द्वारा दिनांक 27 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। तत्पश्चात उपायुक्त फरीदाबाद के समक्ष अपील दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं, जिनका निपटारा उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा दिनांक 03 जनवरी  2025 को किये जाने के उपरांत नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कर दिया जायेगा।

ड्राफ्ट मतदाता सूचियां निम्नलिखित स्थानों पर अवलोकनार्थ उपलब्ध हैं:-
सभी पुनरीक्षण अधिकारियों के कार्यालय, कार्यालय सचिव नगर निगम एन.आई.टी फरीदाबाद, पुनरीक्षण अधिकारियों के द्वारा स्थापित Voter Information and Collection Centres (VICC), कमरा नं- 214 कार्यालय उपायुक्त, फरीदाबाद तथा जिला प्रशासन फरीदाबाद की वेबसाइट (faridabad.nic.in)

पुनरीक्षण अधिकारियों का विवरण इस प्रकार है:-


वार्ड नंबर एक, दो तीन के लिए नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल (8901453584), वार्ड नंबर वार्ड नंबर चार और पांच के लिए उप जिला परिषद परमिंद्र सिंह (9582740761), वार्ड नंबर छह, सात और आठ के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार (9871561943), वार्ड नंबर नौ और दस के लिए एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवेंद्र (9416777250), वार्ड नंबर ग्यारह, बारह और तेरह के लिए उपमंडल अधिकारी बड़खल अमित मान (9990814848), वार्ड नंबर पंद्रह, सोलह और सत्रह के लिए डीडीपीओ प्रदीप कुमार (9991188187), वार्ड नंबर अट्ठारह, उन्नीस और बीस के लिए डीआरओ सुशील शर्मा (9306667174), वार्ड नंबर बाईस, तेईस और चौबीस के लिए नगर निगम संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार (8410000022), I

वार्ड नंबर पच्चीस, छब्बीस और सताइस के लिए उपमंडल अधिकारी शिखा (8168895552), वार्ड नंबर अठाइस, उनत्तीस  और तीस के लिए एचएसवीपी संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया (7056756625), वार्ड नंबर चौदह, इकतीस और बत्तीस के लिए आरटीए सचिव मुनीश सहगल (7087299606) को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर इक्कीस, तेंतीस और चौंतीस के लिए डीटीपी प्लानिंग अमित मधोलिया (9996693467), वार्ड नंबर पेंतीस, छत्तीस और सेंतीस के लिए उपमंडल अधिकारी  बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज (8587035383), वार्ड नंबर अड़तीस, उन्तालीस और चालीस के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह (9466439838), वार्ड नंबर इकतालीस, ब्यालिस और तेरयालीस के लिए संयुक्त आयुक्त एमसीएफ सुश्री द्विजा (7056239693), वार्ड नंबर चवालीस, पेंतालिस और छयालीस के लिए डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा (9717198888) को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *