यूबीए सेल द्वारा पोस्टर बनाना, स्लोगन लेखन और कविता पाठ
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
अग्रवाल कॉलेज के उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ ने राजकीय मध्य विद्यालय, मलेरना में 26 अप्रैल, 2022 को प्रधानाचार्य डॉ कृष्णकांत के कुशल मार्गदर्शन में पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कियागया । यूबीए टीम के ग्राम मलेरना के प्रभारी डॉ मीनू अग्रवाल ने यूबीएके स्वयंसेवकों – अतुल, वेदपाल, आकाश, साक्षी और राखी के साथ इस कार्यक्रम का समन्वय किया। इस आयोजन का विषय था पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, जल है तो कल है, स्वच्छ भारत हरित भारत, कोविड-19 जागरूकता। स्कूल में इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य सामुदायिक मुद्दों को संप्रेषित करने के लिए दृश्य, रंगीन, सरल तरीके प्रदान करना है। राजकीय मध्य विद्यालय, मलेरना के प्रधानाचार्य श्री समर देशवाल और श्रीमती अंजू बाला सहित शिक्षकों ने अपने छात्रों को उत्साह दिखाने के लिए प्रेरित किया। 50 छात्र अभिनव, अद्भुत रचनात्मकता विचारों के साथ आए जिन्होंने उनके अपार ज्ञान, प्रतिभा, मित्रता, अपनेपन और टीम भावना का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, कविता पाठ ने छात्रों को ताल के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने, ध्वन्यात्मक जागरूकता विकसित करने और छात्रों के बीच याद करने के कौशल को विकसित करने में सक्षम बनाया। स्वयंसेवकों ने छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने और समस्या समाधान कौशल विकसित करने का लक्ष्य रखा गया। पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, कवितापाठ के लिए पुरस्कार विजेता थे – पहला पुरस्कार- सोनी कक्षा -7th,देव कक्षा -6th, रोहित कक्षा -6th, दूसरा पुरस्कार हुकम चंद कक्षा -8th, परवीन कक्षा -8th, भावना कक्षा -8th और तीसरा पुरस्कार – नैना कक्षा – 7th, मुस्कान कक्षा – 7th, दीपिका कक्षा – 6th । इस आयोजन को यूबीए प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. अशोक कुमार निराला और डॉ. संजीव गुप्ता ने सफलतापूर्वक समर्थन दिया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com