Religion-धर्महरियाणा-NCR

श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव में देवकीनंदन ठाहुर जी महाराज ने कथा में सुनाया सती चरित्र

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / नई दिल्लीः- श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा व बालाजी महोत्सव के दूसरे दिन परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाहुर जी महाराज ने कथा में श्रद्धालुओं को सुनाया सती चरित्र सुनाया प्रसंग। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की अनुमति लिए बिना उमा अपने पिता पक्ष द्वारा आयोजित यज्ञ में भाग लेने पहुंच गई। यज्ञ में भगवान शिव का आमंत्रण और उनका भाग न दिए जाने पर कुपित होकर सती ने यज्ञ कुंड में आहुति देकर शरीर त्याद दिया। इससे नाराज शिव के गणों ने राजा दक्ष का यज्ञ विध्वंस कर दिया।उपस्थित लोगों ने कथा का खूब आंनद लिया।
इस अवसर परं संस्था चेयरमैन रितेश बंसल, संस्थापक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महासचिव महेश अग्रवाल, संरक्षक मुकेश मित्तल, सह-सचिव रमेश लुथरा,   

कोषाध्यक्ष सतीश सिंघल, सह-कोषाध्यक्ष प्रणीत कानोडिया, प्रवीण चैधरी, उमेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता,  आशीष मित्तल, सतपाल बंसल, अमित जैन सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

श्री बालाजी निष्काम सेवा समिति के चेयरमैन रितेष बंसल ने कहा कि श्री बालाजी महोत्सव में मशहूर कथा वाचक परम पूज्य श्री देवकीनंदन ठाहुर जी महाराज के सानिध्य में भव्य श्री राम कथा का आयोजन हो रहा है। श्री राम कथा के मुख्य यजमान श्री बृजमोहन राजीव गुप्ता परिवार है। उन्होंने यह भी बताया कि 22 दिसम्बर को शीतल पांडेय, धर्म नागर, पूजा आनंद, लोकेष गोयल सहित कई नामचीन कलाकार अपने भजनों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेेंगे व मंच का संचालन लोकेश गोयल द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *