District administration - जिला प्रशासनहरियाणा-NCR

एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक ली एडीसी साहिल गुप्ता ने

फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा, जिससे इन वॉर्डों के वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि देख सकेंगे। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में एडीसी साहिल गुप्ता ने नगर निगम से जुड़े एआरओ, रिवाइसिंग अधिकारियों के साथ एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

एडीसी गुप्ता ने बताया कि वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है, यदि किसी अपात्र मतदाता (मृतक/ स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है), किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड / मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो निम्नलिखित रिवाईजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 17 दिसंबर  से 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकेगा जिसका निपटारा डीसी श्री विक्रम सिंह द्वारा 03 जनवरी 2025 तक किए जाने के फलस्वरूप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कर दिया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर ही निकाय चुनाव करवाए जाएंगे।

यह रहेगा शेड्यूल

वार्डों में मतदाता सूची का वितरण 10 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किया जाएगा। वार्डवार मसौदा निर्वाचन क्षेत्र का प्रकाशन 17 दिसंबर 2024 को होगा। पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष प्रस्तुत दावे और आपत्ति की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 निर्धारित की गयी है। इसी प्रकार पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावे और आपत्ति का निपटारा करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2024 है। पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेश के विरुद्ध संबंधित उपायुक्त के समक्ष 31 दिसंबर 2024 तक अपील दायर की जा सकेगी। डीसी द्वारा अपीलों का निपटारा 03 जनवरी 2025 को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

समीक्षा बैठक में नगर निगम सचिव जयदीप, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा, एचएसवीपी संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *