Faridabad - फरीदाबादSports-खेल

रोमांचक मैच में द ब्लू कैप्स ने द येलो कैप्स क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराया 

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

23th ऑल इंडिया रविंदर फागना मिक्स कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग का मैच रविंदर फागण अकादमी मैदान पाली फरीदाबाद में खेला गया यह मैच द ब्लू कैप्सस और द येलो कैप्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । इस मैच में द ब्लू कैप्सस ने द येलो कैप्स क्रिकेट क्लब को 20 रन से हराया I यह मैच 20 – 20 ओवर का था और दा ब्लू कैप्सस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । दा ब्लू कैप्सस टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 17.5  में 10 विकेट पर 131 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए करमवीर ने 31 रन , दर्पण ने 25 रन , परम ने 15 रन , मोनू ने 12 रन बनाए I दा येलो कैप्स क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए सुमित ने 4 विकेट , मुकेश और दिनेश ने 2 -2 विकेट , शैंकी और शोभित ने 1 – 1 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा येलो कैप्स क्रिकेट क्लब  ने 16.2 ओवर में 9  विकेट पर 111 रन बनाकर हार का समाना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव ने 41 रन , हर्षित ने 18 रन ,शैंकी ने 14 रन बनाए ।द ब्लू कैप्सस टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए पुनीत ने 3 विकेट , सागर ने 2 विकेट , टिंकु और करमवीर व् दर्पण ने 1 – 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुनीत को  दिया गया (दा ब्लू कैप्सस)

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *