अग्रवाल कॉलेज ने इंटरकालेज कुश्ती (रेसलिंग) चैंपियनशिप मे जीते पदक
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज कुश्ती (रेसलिंग) चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। 10 दिसंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष (गर्वनिंग बॉडी) देवेंद्र कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज महासचिव (गर्वनिंग बॉडी) एडवोकेट दिनेश कुमार गुप्ता की सदप्रेरणा से कॉलेज के अनेक विद्यार्थी खेल जगत में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन से महर्षि दयानंद
विश्वविद्यालय रोहतक में हुई इस चैंपियनशिप में कृष रावत (बी ए फाइनल)
और कुणाल ( बी ए द्वितीय वर्ष) ने कांस्य (ब्रोंज) पदक प्राप्त किया।
अग्रवाल कॉलेज अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज सेक्रेटरी श्री दिनेश
कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार गुप्ता एवं सभी वरिष्ठ
विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई दी और
आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ जगबीर सिंह, श्री नंदकिशोर, श्री
मोहित हुड्डा एवं श्री पवन दलाल के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने
अच्छा प्रदर्शन किया।