बिछुड़ी बुजर्ग महिला बेटे से मिली, बेटे ने जताया आश्रम का आभार
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / बुजुर्ग महिला किरण देवी पत्नी लालेश्वर उम्र 50 वर्ष को आज उस समय सबसे बड़ी खुशी मिली जब आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने उसे उसके बिछड़े हुए बेटे संजीत सिंह से मिलवाया। बेटे से मिलते ही किरण देवी की आंखों से खुशी के आंसू आ गए। पल्ला पुलिस को बुजुर्ग महिला 22 नवंबर 2024 को पल्ला क्षेत्र में लावारिस हालत में घूमते मिली थी,परिजनों का पता ना लग पाने के कारण पुलिस कर्मचारी कपिल उन्हें 23 नवंबर 2024 को ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम में दाखिल कराया था।
बुजुर्ग महिला के बेटे संजीत कुमार ने बताया कि उनकी माता बिना बताए घर से बाहर चली गई थी और रास्ता भटक कर लापता हो गई। आज में अपनी मां से मिलकर बहुत खुश हुं और ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज का दिल से धन्यवाद करता हुं जिन्होनें मेरी माताजी की पूरी तरह से देखभाल और सेवा की और उन्हें परिवार की कमी महसूस नहीं होने दी गई। किशन लाल बजाज ने कहा कि जीवन का असली सुख और आन्नद बिछडों को मिलाने में आता है।