Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने किया श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का भ्रमण

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता संकल्प और व्यवहार से आती है। इसको अपने संस्कारों के शामिल करना जरूरी है। वह बुधवार को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। यहां पहुंचने पर कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने उनका भव्य स्वागत किया। 

स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने अपने दौरे में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्वच्छता और सुंदरता की मुक्त कंठ प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस दिव्य और भव्य परिसर में प्रवेश करते ही एक सुखद भाव चेतन होता है। स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने कुलपति डॉ. राज नेहरू के मार्गदर्शन और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा के क्रियान्वन्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब तक हम स्वच्छता के प्रति व्यवहारिक नहीं बनेंगे तब तक बात नहीं बनेगी। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि हम भारत को अपनी माता मानते हैं। इसलिए हमारी माता को हम स्वच्छ रखें यह भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लगन को अभूतपूर्व बताया। 

कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित है। आने वाले दिनों में इस परिसर का स्वरूप और निखर कर सामने आएगा। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र एवं उनके साथ आए पलवल जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

उप कुलसचिव डॉ. ललित कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की संस्तुति के अनुसार सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने की नई नीतियां भी लागू की जा रही हैं। इसके अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

इस अवसर पर जितेंद्र आर्य, मिशन के मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा, वेदप्रकाश और लोक कलाकार आजाद मंडोरी, विश्वविद्यालय की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता, संयुक्त निदेशक डॉ. नीति अरोड़ा, चीफ अकाउंट ऑफिसर सुमंत कुमार, सहायक कुलसचिव सोमवीर श्योराण, अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह और विधि सहायक लख्मी चंद के अलावा काफी संख्या में स्वच्छता से जुड़े कर्मी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *