टीएनएम क्रिक्रेट अकादमी ने रविंद्र फागना अकादमी को 10 विकेट से हराया, मैन ऑफ द मैच शिवम
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / इवांका स्पोर्ट्स कप 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-15 डे – नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया यह मैच रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी और टी.एन.एम के बीच खेला गया। इस मैच मे टी.एन.एम क्रिक्रेट अकादमी ने रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी को 10 विकेट से हराया, I
यह मैच 35 ओवर का था और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 59 रन का लक्ष्य दिया । रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते चिराग ने 23 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन, गोविन्द ने 23 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 11 रन बनाए। टी. एन.एम क्रिक्रेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम् ने 6 ओवर में 1 मैडेन 14 रन देकर 5 विकेट, आरुष गुप्ता ने 2 ओवर 3 रन देकर 2 विकेट और कबीर पांचाल, दैविक तिवारी, दर्श यादव ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टी.एन. एम क्रिक्रेट अकादमी ने 5.5 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बनाकर जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच शिवम् व फाइटर ऑफ द मैच चिराग को घोषित किया गया।