Social- सामाजिकहरियाणा-NCR

महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 24वें सर्वजातीय 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 24वां सर्वजातीय 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय सचिव डा. कौशल बाठला, समाजवादी पार्टी के हरियाणा इकाई अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र भाटी, शिक्षाविद् जेपी अग्रवाल, बीएम जिन्दल, विकास बंसल, वासुदेव गर्ग, दीपक यादव, राजीव गोयल, अशोक शर्मा, अरूण चौधरी, किशोर शर्मा, मानव गर्ग, मुकेश रावत, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली, एडवोकेट संदीप सेठी, अरूण मिश्रा, यशपाल शर्मा, डा. धर्मेन्द्र नांदल मौजूद रहे।

समारोह की अध्यक्षता अनिल गुप्ता चांदी वाले और स्वागत अध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता ने की। इस मौके पर 80 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार हुए जिन्हें झंडी दिखाकर समिति के अध्यक्ष डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने रवाना किया। 80 दूल्हों की बारात ढोल नगाड़ों की थाप के साथ सेक्टर-19 अग्रसेन भवन से प्रारंभ हुई जोकि दशहरा मैदान सैक्टर-16ए पहुंची, बारात का जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने कहा कि समाज में गरीब कन्याओं का विवाह करवाना सबसे पुण्य का कार्य है और महाराजा अग्रसेन विवाह समिति हर वर्ष यह नेक कार्य करती है। समाज की अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी ऐसे नेक कार्यो में बढ़-चढक़र भागेदारी निभानी चाहिए।

श्री सिंगला ने महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान डा. ब्रहमप्रकाश गोयल सहित समस्त टीम बधाई की पात्र है, जो दो परिवारों को एक करके समाज में समायोजित करने का नेक कार्य कर रही है और यह संस्था वर्षो से इस कार्य को अच्छे ढंग से अंजाम देती हैए जिसके लिए वह उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते है। उन्होंने सभी दूल्हों और उनकी दुल्हनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सुखद दांपत्य जीवन का आर्शीवाद दिया। समिति के प्रधान ब्रहमप्रकाश गोयल ने बताया कि समिति हर वर्ष सर्वजातीय विवाह सम्मेलन करके गरीब बच्चों का घर बसाने का काम करती है और समाज के लोग इसमें बढ़-चढक़र भाग लेते है।

 इस अवसर पर संरक्षक अनिल गुप्ता, राजीव गोयल, नितेन्द्र यादव, समिति के कोषाध्यक्ष मनोहर सिंघल, महासचिव भुवनेश्वर अग्रवाल, संजीव कुशवाहा,  वी.के. अग्रवाल एडवोकेट, वरिष्ठ उपप्रधान बलराज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण मित्तल, इंद्रपाल गर्ग, उपप्रधान गिरीश मित्तल, गौरव अग्रवाल, आरके गौड वकील, विनित गर्ग, रज्जी गुप्ता, लोकेश गर्ग, प्रमोद गोयल, अजय गर्ग, मोहित अग्रवल, जीडी गोयल, बल किशन मंगला, सचिव  प्रहलाद राम, सतपाल गुप्ता, मनोज बंसल, हेतराम कर्दम, रवि गुप्ता, पदमचंद, प्रचार सचिव शिव प्रसाद, मनीष मिश्रा, पवन गर्ग, सुरेश, रामगोपाल, राकेश माहौर, हर्ष कुमार गर्ग सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *