Social- सामाजिकहरियाणा-NCR

बच्चों द्वारा घर से निकाले ठंड में ठिठुर रहे दो बेसहारा बुजुर्गो का सहारा बना ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  बुजुर्गो को सहारा देने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आज फिर दो बेसहारा वृद्वों को आश्रम में सहारा देकर ना केवल सामाजिक कार्य किया है ब्लकि दो अनमोल जिन्दगी को भी बचाया है। समिति के संचालक किशन लाल बजाज को पैनल एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता व राजेन्द्र प्रसाद गौतम ने फोन पर सूचना दी कि दो वृद्व बाटा पुल के नीचे लावारिस हालत में बैठे है और ठंड में ठिठुर रहे है। किशन लाल बजाज  बिना समय गंवाए अपनी टीमं के साथ जिसमें मौके पर पहुचें और तुरंत उन्हें उठाकर वृद्वाश्रम में लेकर आए और खानपान दिया।

पूछताछ करने पर एक वृद्व ने अपना नाम श्याम सुन्दर पुत्र रामेश्वर और आयु लगभग 60 वर्ष बताया। इसके अलावा दूसरे ने जय नारायण पुत्र किशन उम्र 65 वर्ष बताया। दोनो बुजुर्गो ने बताया कि बच्चों ने उन्हें  घर से बाहर निकाल दिया है। जय नारायण की दिमागी हालत भी ठीेक है।

किशन लाल बजाज ने बुजुर्गो को आश्वासन दिया कि जब तक चाहे वह आश्रम में रह सकते है और उनके खाने और पहनने की भी व्यवस्था की जाएगी।  कृष्ण लाल बजाज ने बताया कि बुजुर्गो के बारे में लिखित सूचना एक नंबर कोतवाली पुलिस में दे दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *