District administration - जिला प्रशासनहरियाणा-NCR

हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ मानव रचना विश्वविद्यालय परिसर में आज मनेगा संविधान दिवस

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे /  26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ फरीदाबाद जिला मुख्यालय स्थित मानव रचना विश्वविद्यालय परिसर में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे जबकि पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल से विधायक धनेश अदलखा व एनआईटी विधायक सतीश फागना विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। डीसी के निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारियों की व्यवस्था के लिए सोमवार को एसडीएम बड़खल अमित मान व सीटीएम अंकित कुमार ने संबंधित अधिकारियों व विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।

डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के संविधान को अंगीकृत हुए 75 साल हुए हैं, ऐसे में हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ मंगलवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा जाएगा और संविधान की उद्देशिका पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला के शिक्षण संस्थानों में संविधान दिवस के मद्देनजर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाएगा।

डीसी ने बताया कि मानव रचना विश्वविद्यालय के लॉ विभाग जी ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम के तहत आर्ट गैलरी में संविधान के उद्देश्यों को अंगीकृत करने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसका अवलोकन किया जाएगा। डीसी ने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी संविधान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम होंगे जिसमें जिलावासी भागीदार बनेंगे। गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टिगतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा-निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं।

Constitution.75 पर प्रस्तावना पढक़र ले सकते हैं डिजीटल सर्टिफिकेट :

डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिला के लोगों से आह्वान किया कि Constitution.75 वेबसाइट पर जाकर संविधान दिवस के मद्देनजर संविधान की प्रस्तावना पढ़ने के साथ ही विडियो अपलोड करते हुए भारत सरकार की ओर से प्रदत्त डिजीटल सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला के शिक्षण संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम भी उक्त वेबसाइट पर अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में संविधान दिवस पूर्णतया गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *