Health- स्वास्थ्यहरियाणा-NCR

सेक्टर 9 स्थित कम्युनिटी सेंटर में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप में 275 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे /  सेक्टर 9 स्थित कम्युनिटी सेंटर में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 275 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई। इस मौके पर पंजाबी फेडरेशन के प्रधान वासुदेव अरोड़ा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि वासुदेव अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य को अपने स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखना चाहिए जिसके चलते हम स्वस्थ जीवन जी सकें उन्होंने खास कर बुजुर्गों से अपील करी कि वह इस शरद के मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फुल बॉडी चैकअप अवश्य करवाएं जिससे वह स्वस्थ तो रहेंगे ही साथ ही सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे। श्री अरोड़ा ने कहा कि इस समय स्मॉग पॉल्यूशन का मौसम चल रहा है जिसके चलते हमें बहुत ही सावधानी बरतनी है जब भी बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें और जरूरत ना हो तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।

इस मौके पर युवा समाजसेवी संतोष कुमार नायक व कपिल ठाकर ने सभी लोगों का आभार जताया। हेल्थ चेकअप कैंप में इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, क्लाउड नाइन हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल हॉस्पिटल, क्रिस्टल विजन हॉस्पिटल, वृक्ष कल्प आयुर्वेद एंड पंचकर्म हॉस्पिटल की टीम ने विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर दीपक कालरा, राकेश खेड़ा, रमेश मक्कड़, अरविंद बाबा, एसके मुंजाल और अशोक भैया ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *