बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र सरकारी कार्यालयों की समय सारणी में बदलाव : जिला उपायुक्त विक्रम सिंह
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया की जिला फ़रीदाबाद में वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी निर्देश की अनुपालना में जिला प्रशासन द्वारा जिला में सार्वजनिक कार्यालयों के लिए अलग-अलग कार्यालय समय लागू किया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले आदेश तक जिला फ़रीदाबाद के सभी सार्वजनिक कार्यालयों में निम्नलिखित कार्यालय समय प्रभावी रहेगा:
राज्य सरकार के अधीन कार्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
तथा नगर निगम, फ़रीदाबाद के अंतर्गत कार्यालय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक लगेंगे।
उपायुक्त ने बताया की प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने 23 नवंबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है।
ReplyForwardAdd reaction |