डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब द्वारा स्वामी जी की के जीवन और उनकी शिक्षा पर आधारित एक लिखित परीक्षा कॉलेज की प्राचार्या महोदया डॉ अर्चना भाटिया तथा क्लब की संयोजिका डॉ अर्चना सिंघल के नेतृत्व में सफलता पूर्वक आयोजित की गई।
सहसंयोजिकाओं के रूप में श्रीमती नीति नागर, श्रीमती गार्गी शर्मा तथा श्रीमती तनुजा गर्ग ने भी इस परीक्षा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। परीक्षा में कुल 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। क्लब के द्वारा इस प्रकार की परीक्षा आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्र तथा छात्राओं में स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरक जीवन को आत्मसात करना है।