दशहरा मैदान में हरियाणा युवा संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी कप में 46 टीमों ने लिया हिस्सा
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / एनआईटी स्थित दशहरा मैदान में हरियाणा युवा संघ की ओर से राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी कप आयोजित की गई। इसमें फरीदाबाद, पलवल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से 46 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के शुरू में बुजुर्गों के लिए एथलेटिक्स के मुकाबले हुए। बुजुर्गों के 200 मीटर मुकाबले में फरीदाबाद के जगत सिंह प्रथम स्थान पर रहे। जबकि खेड़ीकला के हरपाल द्वितीय व फिरोजपुर कला के धर्मवाल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मनसा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक ने किया।
कबड्डी का पहला बालिकाओं का हुआ।इसमें हरियाणा ने पंजाब की छोरियां को 12-4 से धूल चटाई। वहीं दूसरे मुकाबले में भड़ान रोहतक ने पंकज बेरी झज्जर की टीम को 10-3 के अंतर से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में महमूदपुर सोनीपत ने पाली को 11-6 के अंतर मात दी। पाली कैथल ने मंगर फरीदाबाद को 10-4 और पंजाब ने झज्जर को 11-4 से हराया। विजेता टीम एक लाख एक हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 71 हजार, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 41 हजार और चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम दिया गया।
ReplyForwardAdd reaction |