Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने युवा महोत्सव में तीसरी बार जीती ओवरऑल ट्रॉफी

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / परिंदो को मिलेगी मंज़िल  उनके फैले हुए पर बोलते है,  इस बात को के. एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने 43 वे युवा महोत्सव का ओवरआल चैंपियन  बनकर साबित कर दिया. 

इस युवा महोत्सव में फरीदाबाद झज्जर जॉन के 40 महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें दयानंद महाविद्यालय ओवरआल ट्राफी जीत गया. दयानंद शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता जी ने महाविद्यालय के सीनियर स्टाफ,  प्राध्यापिकाओं और छात्राओं को  बधाई दी . इस महत्वपूर्ण जीत का जश्न ढोल बजाकर किया गया. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मंजू दुआ ने आनंद मेहता का स्वागत पुष्पों से किया . महाविद्यालय के सीनियर स्टाफ डॉ मीनू भाटिया, डॉ रेखा गोयल ,सुश्री अर्चना दुआ, डॉ संगीता कुलश्रेष्ठ ,सुश्री अमिता ड्यूरेजा, डॉ मिथिलेश अग्रवाल, डॉ वीना  सेठी, डॉ सुदेश ने प्रतिभागियों की मजबूत  इच्छा शक्ति व आत्मविश्वास की प्रशंसा की .

आनंद मेहता ने इवेंट इंचार्ज  और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत व टीम वर्क की प्रशंसा की और प्रतिभागियों को समझाया कि इसी तरह सच्चाई  व कर्तव्यनिष्ठा के साथ  आगे बढ़ते रहे. श्रीमती शुभ मेहता ने भी इस जीत पर बधाई व शुभकामनाएं  भेजी .43  इवेंट में से 41 मे महाविद्यालय ने भाग लिया. महाविद्यालय के प्रथम 10 , द्वितीय 6, तृतीय 7  पुरस्कार रहे. प्रथम  पुरस्कारों में (माता-पिता के लिए सॉन्ग, भारतीय समूह गीत,वेस्टर्न सोलो सोंग, महिला सोलो नृत्य ,क्ले मॉडलिंग, आर्केस्ट्रा ,कव्वाली, हरियाणवी समूह नृत्य

.  द्वितीय(संस्कृत भाषण, संस्कृत श्लोक का उच्चारण, कार्टूनिंग, इंडियन क्लासिकल म्यूजिक, लोकगीत, पश्चिमी समूह गान .

. तृतीय में (संस्कृत एकांकी नाटक,  अंग्रेजी कविता, वेस्टर्न सोलो सोंग 

  ,वेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, मेहंदी, कॉलेज, स्किट हरियाणवी, समूह नृत्य जनरल, लोक समूह नृत्य. संस्कृत नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार कुमारी संगीता को मिला. ओवरऑल इंचार्ज के रूप में डॉ मधु सिंह, डॉ राजेश कुमारी की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम के इस शानदार प्रदर्शन मे  , सुश्री बीनू मेहता, डॉ बबीता, श्री  विनीता वर्मा, सुश्री रेखा बरक , डॉ नीतू शर्मा, डॉ पूजा, सुश्री कविता सैनी, सुश्री अंजना, सुश्री अपर्णा शर्मा का कार्य  प्रशंसनीय रहा. शानदार जीत पर  प्रतिभागियों व कॉलेज की  छात्राओं ने ढोल पर नृत्य प्रस्तुत किया. महाविद्यालय की विजित टीम ,  प्राध्यापिकाओं, प्रशासनिक स्टाफ को रिफ्रेशमेंट दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *