राजकीय महिला महाविद्यालय की करूणा ने सबसे तेज सौ मीटर दौड़ में जीता गोल्ड
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में 8 से 10 नवंबर को आयोजित हुई तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष की छात्रा करूणा ने 100 मीटर रेस में सबसे तेज दौड़ लगाकर गोल्ड मैडल जीता , वहीं दूसरे दिन 200 मीटर रेस में सिल्वर मैडल जीतकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया ।
मैडल जीतकर महाविद्यालय पहुंची छात्रा को प्राचार्या डा. सुनिधि एवं स्टाफ सदस्यों ने मेडल पहनाकर बधाई दी तथा आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक बलवीर सिंह दहिया ने बताया कि छात्रा करूणा का चयन 26 से 30 दिसंबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिसमें वह 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर रीले रेस में भाग लेंगी । उन्होंने बताया कि करूणा ने एक महिना पहले करनाल में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था ।