Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा महोत्सव का शानदार समापन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में तीन दिवसीय
क्षेत्रीय युवा महोत्सव (जोनल यूथ फेस्टिवल) का आयोजन श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ( अध्यक्ष
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़,गवर्निंग बॉडी ) एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गुप्ता ( महासचिव अग्रवाल
कॉलेज बल्लबगढ़ गवर्निंग बॉडी) एवं डॉ संजीव कुमार गुप्ता (प्रिंसिपल अग्रवाल कॉलेज
बल्लबगढ़) के कुशल मार्गदर्शन में एवं स्टूडेंट वेलफेयर (महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक)
के प्रायोजन से हुआ। युवाओं की कलात्मक प्रतिभा एवं अपनी संस्कृति के प्रति लगाव को दर्शाने
के उद्देश्य से आयोजित इस युवा महोत्सव की 43 प्रतियोगिताओं में कुल 40 कॉलेजों ने
प्रतिभागिता दर्ज करी।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के समापन दिवस पर 37 कॉलेजो के लगभग
215 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। क्षेत्रीय युवा महोत्सव के समापन
दिवस के प्रातः उद्घाटन सत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुलशन लाल तनेजा (रजिस्टरार
एम.डी.यू रोहतक) और सम्मानित अतिथि श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष अग्रवाल कॉलेज
बल्लबगढ़) एवं सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो ए.एस मान (डीन एकेडमिक अफेयर्स एमडीयू
रोहतक) सम्मानित अतिथि प्रो राजेश पूनिया (भौतिकी विभाग अध्यक्ष,एम.डी.यू रोहतक)
उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं अग्रवाल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार
गुप्ता द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रो गुलशन लाल
तनेजा ने अपने संबोधन में अग्रवाल कॉलेज को इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव के भव्य
आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हार भी जीवन में महत्वपूर्ण है क्योंकि वो आपको आगे
बढ़ना सिखाती है। योग्यता, कोशिश और नज़रिया सफल जीवन का सूत्र होता है। सामूहिक कार्य
के प्रदर्शन के दौरान जरूरी है कि प्रत्येक प्रतिभागी अपना सर्वश्रेष्ठ दे। सम्मानित अतिथि श्री
देवेंद्र कुमार गुप्ता ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि कॉलेज आगामी
समय में और अच्छे परिणामो के लिए प्रयासरत रहेगा। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों और
कहानियों के माध्यम से विद्यार्थी जीवन में इन गतिविधियों के महत्व को बताया। विजेता
विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


तृतीय दिवस के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों द्वारा अनेक प्रकार की प्रस्तुतियों का बेहतरीन
और उत्साहपूर्ण प्रदर्शन सफलतापूर्वक किया गया। सांयकालीन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. ए एस मान ने सर्वप्रथम अग्रवाल कॉलेज को कुशल प्रबंधन के लिए और विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में जितना महत्व शिक्षा का है उतना ही इस प्रकार की गतिविधियों का भी है। इस प्रकार के कार्यक्रम केवल उनमें कौशल विकास के लिए ही नहीं बल्कि एक बड़े स्तर पर उन्हें पहचान बनाने के लिए भी जरूरी है। सम्मानित अतिथि प्रो राजेश पूनिया ने सभी प्रतिभागियों के जोश और उमंग की सराहना करते हुए कहा कि इसी जोश और उमंग के साथ कार्य किया जाए तो विद्यार्थी जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि हार जीत जीवन में लगी रहती है जरूरी है कि युवा प्रत्येक स्थिति मे संतुलन बनाए रखे।


तृतीय दिवस पर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने रंगोली, कव्वाली, फोटोग्राफी, सामूहिक लोक
नृत्य, हरियाणवी सामूहिक गायन सहित कई प्रतियोगिताओ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। माइम में
जवाहरलाल नेहरू गवर्नमेंट कॉलेज फरीदाबाद प्रथम, जीजीडीएसडी कॉलेज पलवल द्वितीय और
श्रीमती सुषमा स्वराज गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज बल्लबगढ़ के साथ-साथ अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़
ने भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल (नॉन पर्कशन) में पंडित
जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद ने प्रथम, अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने द्वितीय तथा
गवर्नमेंट पीजी नेहरू कॉलेज झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य (पुरुष वर्ग) में
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ ने प्रथम, गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान फरीदाबाद ने द्वितीय और
पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य (महिला
वर्ग) में प्रथम स्थान पर के.एल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन प्रथम, डी ए वी सैंटनरी कॉलेज
द्वितीय और सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल तृतीय स्थान पर रहा।

सामूहिक गायन (जनरल) में केएल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन प्रथम ,पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज
फरीदाबाद द्वितीय और डी ए वी सैंटनरी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। लाइट म्यूजिक वोकल
वेस्टर्न सॉन्ग वेस्टर्न (एकल) में के एल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन प्रथम, द्वितीय स्थान
पर अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ और तृतीय स्थान पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद
रहा। वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (एकल) में प्रथम स्थान पर अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़, द्वितीय स्थान पर
डी ए वी सैंटनरी कॉलेज और तृतीय स्थान पर के एल मेहता दयानंद कॉलेज फॉर वूमेन
रहा।हरियाणवी कविता गायन में डी ए वी सैंटनरी कॉलेज प्रथम, गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान
द्वितीय और पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग में
डी ए वी सैंटनरी कॉलेज प्रथम, वी.ए. एस.एम कॉलेज बहादुरगढ़ द्वितीय और सुषमा स्वराज
गवर्नमेंट कॉलेज बल्लबगढ़ के साथ-साथ गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान भी तृतीय स्थान पर
रहा।

पंजाबी कविता गायन में डी ए वी सैंटनरी कॉलेज प्रथम,गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन
फरीदाबाद द्वितीय और पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज फरीदाबाद तृतीय स्थान पर रहा। अंग्रेजी
वाद विवाद (पक्ष)में पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज प्रथम, सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल
द्वितीय और सियासते कॉलेज झज्जर तृतीय स्थान पर रहा और अंग्रेजी वाद विवाद (विपक्ष)में
पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रथम, डी ए वी सैंटनरी कॉलेज द्वितीय और सियासते कॉलेज झज्जर
तृतीय स्थान पर रहा।

कार्यक्रम की संगठन सचिव डॉ सुप्रिया ढांडा के कुशल प्रबंधन में और अग्रवाल कॉलेज की
समस्त प्रबंध समितियों के प्रवक्ताओं , गैर शैक्षणिक विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इस
तीन दिवसीय क्षेत्रीय युवा महोत्सव का समापन अनेकानेक प्रतियोगिताओं के साथ सफलतापूर्वक
सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *