Faridabad - फरीदाबाद

50 लाख की लूट के मामले को सुलझाने वाले इंस्पेक्टर भारतेंदु और एएसआई मकसूद खान को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया सम्मानित 

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे

स्टील  मोगर्स सेक्टर 25 से पिछले दिनों हुए करीब 50 लाख की लूट के मामले को सुलझाने वाले सेक्टर 58 के इंस्पेक्टर श्री भारतेंदु और ASI मकसूद खान को केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर उद्योगपति योगेश गुप्ता मौजूद रहे। श्री योगेश गुप्ता ने दोनों मंत्रियों का उनकी कंपनी पहुँचने पर स्वागत लिया और मंत्रियों द्वारा व पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मदद के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिलाया कि केंद्र व हरियाणा की सरकार आम आदमी के साथ साथ सभी व्यापारी और उद्योगपतियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रखती है उन्होंने कहा कि आज उद्योग नगरी में करोड़ों के विकास कार्य चले हुए है आने वाले समय में फरीदाबाद उद्योग जगत को नए पंख लगेंगे और फरीदाबाद उद्योग नगरी फिर से तरक्की की राह पर चलकर दुनिया मे अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस मौके पर लोहा मंडी के द्वारा बिल्लू कालरा, शिवालिक प्रिंट्स के मालिक नरेंद्र अग्रवाल, संदीप सिंघल, प्रदीप सिंघल अजय जुनेजा, सुनील गुलाटी, मनोज टाटिया, अजय गुप्ता, एसके बत्रा, सुनील गर्ग, देवेंद्र गर्ग, संजीव अग्रवाल, मुकुंद गुप्ता सहित समस्त उद्योगपति मौजूद रहे।

किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे

श्रेयस पांचाल :- 9654189636

jantantratoday2022@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *