सीवरमैन कर्मचारी यूनियन के प्रधान पद के चुनाव के लिए अनूप व राजेन्द्र ने किया नामांकन
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / बादशाह खान चौक स्थित नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य कार्यालय पर नपा कर्मचारी संघ की इकाई सीवरमैन कर्मचारी यूनियन के आगामी 20 नवंबर को होने वाले त्रिवार्षिक चुनाव के लिए 11 पदों पर नामांकन दाखिल किए गए।
संघ के जिला कार्यालय पर सीवरमैन यूनियन से अनूप चिंडालिया व राजेन्द्र बैनीवाल ने किया प्रधान पद पर नामांकन दाखिल व इनके अलावा अन्य सभी पदों पर भी कर्मचारियों ने नामांकन किया। नामांकन प्रकिया में संघ के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री, राज्य उपमहासचिव सुनील कुमार चिंडालिया, जिला प्रधान दलीप बोहत व जिला सचिव अनिल चिंडालिया शामिल रहे।
संघ के जिला सचिव ने आज के नामांकन के बारे चर्चा करते समय कहा कि 11 नवंबर 2024 तक सभी उम्मीदवारों के नामांकन की जांच होगी व नामांकन वापस लेने की तिथि 11 नवम्बर 2024 रहेगी, 12 तारीख को चुनाव चिन्ह वितरित किये जायेंगे व 20 नवंबर 2024 को नगर निगम कांफ्रेंस हाल में मतदान किया जायेगा।
संघ के जिला सचिव अनिल चिण्डालिया ने कहा कि सीवरमैन कर्मचारियों की सदस्यता 158 कर्मचारियों की है, मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस सहायता के लिए पुलिस आयुक्त व जिला उपायुक्त फरीदाबाद के लिए पत्र लिखकर भेज दिया है व 20 नवम्बर को मतदान करवाने के लिए नगर निगम आयुक्त मोना ए श्रीनिवासन को एक दिन के अवकाश के बारे में भी पत्र भेज दिया है।