सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाकर दी श्रद्धांजलि, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने “रन फॉर यूनिटी” का किया शुभारंभ
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय एकता दिवस व प्रथम गृह मंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती और दीपावली के पावन पर्व की शहर वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरी दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली तो भारत बिखर जाएगा, लेकिन देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक-एक रियासत को देश के साथ जोड़ने का काम किया। उनके कड़े फैसलें लेने के कारण ही आज के भारत का निर्माण हो पाया है। इसलिए उन्हें “लौह पुरुष” भी कहा जाता है।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज वीरवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का फ्लैग ऑफ कर शुभारंभ किया इस अवसर पर उनके साथ विधायक एवं पूर्व मंत्री बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा, विधायक बड़खल धनेश अदलखा, विधायक एनआईटी सतीश फागना, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल, उपायुक्त विक्रम सिंह, एडीसी डॉ आनंद शर्मा मौजूद रहे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई, जिसके शब्द है ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करता हूं और अपने देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने के लिए भी कड़ी मेहनत करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हू।’
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि 26 मई 2014 को जब देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली तब से हर वर्ष 31 अक्टूबर को देश की उस महान शख्सियत का जन्मदिवस मनाया जाता है। जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए बहुत कुछ किया। तब से लेकर आज तक उनके जन्मदिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को पूरे देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज दीपावली का पावन पर्व है और सारा देश इस पर्व की खुशियों में डूबा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हम सब मिलकर यह संकल्प लेंगे कि देश की अखंडता और एकता के लिए लगातार इसी तरह मेहनत करते रहेंगे। जब तक हमारा देश दुनिया का विकसित भारत न बन जाए। जो संकल्प देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है कि 2047 तक जब देश आजादी का 100वा साल मनाएगा तब तक हमारा भारत देश दुनिया का विकसित भारत होगा। इस संकल्प को लेकर हम सभी इसी तरह हर साल दौड़ लगाएंगे और देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देंगे।