भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर, मिठाई खिलाकर और मंत्रियों और विधायकों का अभिनन्दन किया
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने राज्य को सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से समृद्ध किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार एतिहासिक जीत के बाद नायब सिंह सैनी एक बार पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं और प्रदेश की 2.85 करोड़ जनता के विकास और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से फरीदाबाद की 6 सीटों में से 5 पर कमल खिला है और फरीदाबाद से 2 विधायक नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में मंत्री नियुक्त किये गए हैं । हमारे सभी मंत्री और विधायक जनता की आकाक्षों को पूर्ण कर फरीदाबाद के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे । यह बातें भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद द्वारा आयोजित नव नियुक्त मंत्रियों और नव निर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कही ।
भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल पर जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं ने नायब सरकार में नियुक्त कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर, नव निर्वाचित विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अधलखा और सतीस फागना का स्वागत अभिनन्दन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर, मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर अपने लोकप्रिय मंत्रियों और विधायकों का सम्मान अभिनन्दन किया । इस अवसर पर सभी मंत्रियों और विधायकों ने फरीदाबाद की देवतुल्य जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त विपुल गोयल, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री राजेश नागर, नव निर्वाचित विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अधलखा और सतीस फागना ने इस अवसर पर कहा कि जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है उस प्यार का बदला फरीदाबाद क्षेत्र में विकास कार्य करा कर देंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जायेगा। फरीदाबाद में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराये जायेंगे । फरीदाबाद और फरीदाबाद की जनता का विकास ही उनकी प्राथमिकता रहेगी । इस अवसर पर पृथला से भाजपा उम्मीदवार पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, परिषद सदस्य संदीप जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री नीरा तोमर, महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया, महापौर सुमन बाला, चेयरमेन हुकम सिंह भाटी, प्रदेश प्रवक्ता बिजेन्द्र नेहरा, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष सुखबीर मलेरना, पंकज रामपाल, वजीर सिंह डागर भारती भाकुनी, लक्ष्मण तंवर, जिला पदाधिकारी, मोर्चो एवं मंडलों के अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।