सेक्टर – 3 हाउसिंग बोर्ड निवासियों को नए ट्यूबल की सौगात मिली
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / बल्लभगढ़ सेक्टर 3 हाउसिंग बोर्ड निवासियों को नए ट्यूबल की सौगात मिली है। बल्लभगढ़ से भाजपा के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंo टिपरचंद शर्मा ने ट्यूबल का बटन दबाकर लोगों को पीने के पानी की सौगात दी। भाजपा नेता पंo टिपरचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में विकास की कड़ी लगातार जारी है और जारी रहेगी।
चुनावी समय में लोगों ने विकास कार्यों को लेकर जो रुकावट महसूस की, वह अब दूर हो चुकी है भाजपा ने बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाई है प्रदेश की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है इसलिए अब विकास के कार्य भी बल्लबगढ़ विधायक पंo मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में तेज गति के साथ पूरे कराए जाएंगे।