मैन ऑफ द मैच ऋषभ कुमार
Sports-खेलFaridabad - फरीदाबाद

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता को 109 रन से हराया

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ मैच ए डी एस क्रिकेट क्लब ग्राउंड फरीदाबाद पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता के बीच खेला गया। इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब कोलकाता को 109 रन से हराया , यह मैच 20 ओवर का था और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन का लक्ष्य दिया।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संयम सिंह ने 24 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन, गौरव सिंह लोदी ने 31 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए वाकस और शांदर आलम ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 61 रन बनाकर हार गई। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से साकिब उज जमान ने 35 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 19 रन बनाए।

रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ कुमार ने 2.5 ओवर में 2 रन देकर 5 विकेट आशीष बांबी ने 3 ओवर में 1 मैडेन 4 रन देकर 2 विकेट हर्ष शर्मा, पृथ्वी और अनुज भारद्वाज ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच ऋषभ कुमार व फाइटर ऑफ द मैच अकांक्षित पांडा को घोषित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *