Religion-धर्महरियाणा-NCR

भारत विकास परिषद ज़िला फ़रीदाबाद ने किया ‘दीपोत्सव  एवं ‘डांडिया’ का भव्य आयोजन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / भारत विकास परिषद ज़िला फ़रीदाबाद की सभी दस शाखाओं ने मिलकर ‘दीपोत्सव’ एवं ‘डांडिया’ का भव्य आयोजन ‘ग्रीनलैंड 44’ में किया जिसमें शहर के लगभग 2000 लोग उपस्थित थे ।मुख्य अतिथि के रूप में फ़रीदाबाद से लोकसभा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने शिरकत की। इसके अतिरिक्त फ़रीदाबाद के सभी नव निर्वाचित विधायक श्री मूलचंद शर्मा, राजेश नागर, धनेश अदलख़ा, विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए ।

शिवालिक प्रिंट के चेयरमैन श्री मुकेश अग्रवाल व लखानी ग्रुप से श्री अमित जैन कार्यक्रम सहयोगी की भूमिका में उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल ने की व मंच संचालन ज़िला समन्वयक श्री संदीप मित्तल ने किया । फ़रीदाबाद ज़िले की परिषद परिवार की  महिलाओं व बच्चों ने मंच पर अपनी सुंदर प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया ।

देश में वर्ष भर में मनाये जाने वाले त्योहारों एवं भारतीय संस्कृति व सभ्यता की सुंदर झलक मंच पर देखने को मिली । इसके उपरांत डांडिया की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । आये हुए सभी अतिथियों ने स्वादिष्ट चाट और व्यंजनों के साथ साथ डांडिया का भी भरपूर आनंद लिया ।

धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *