रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को 108 रन से हराया।
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / पांच मैच सीरीज महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट ग्राउंड पलवल पर खेला गया और यह मैच रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली और महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया।
इस मैच में रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी को 108 रन से हराया , यह मैच 40 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन का लक्ष्य दिया । रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गोविंद ने 141 गेंदों पर 28 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 202 रन, आयुष ने 46 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाए।
महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निर्भय सिंह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट साहिल शर्मा और अभय सोरोत ने 1/1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रन बनाकर हार गई।
महारानी किशोरी मेमोरियल क्रिकेट अकादमी की ओर से अगस्त्या सूद ने 81 गेंदों पर 10 चौको की मदद से 65 रन अभय सोरोत ने 34 गेंदों पर 3 चौको की मदद से 31 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए आशीष बांबी ने 8 ओवर में 2 मैडेन 14 रन देकर 3 विकेट भव्या तिवारी ने 5 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट हर्ष शर्मा और पृथ्वी ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच गोविंद व फाइटर ऑफ द मैच व अगस्त्या सूद को घोषित किया गया।