धूमधाम एवं पारम्परिक अनुष्ठानो के साथ मनाई जा रही है चैत्र दुर्गा पूजा
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
बसंती दुर्गा पूजा 2022 की तारीख 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक है। यह पूजा की यह मानयता है कि दुर्गा पूजा मूल रूप से वसंत ऋतु, या बसंत के दौरान वसंत विषुव का पालन करने के लिए आयोजित की गई थी। कालीबाड़ी सेक्टर 16 ने हमेशा की तरह इस बार भी षष्ठी, 7 अप्रैल के दिन से ही धूमधाम एवं पारम्परिक अनुष्ठानो के साथ अपने मंदिर परिसर में पूजा का आयोजन शुरू कर दिया था। इसी क्रम में आज महा सप्तमी की पूजा भी मनाई गयी जिसमे भक्तो ने बड़े उत्साह के साथ मंदिर में आकर माता रानी के दर्शन से लाभान्वित हुए। मंदिर में भारत सेवाश्रम के महाराज स्वामी पीताम्बरानन्द द्वारा चंडी पाठ की गयी एवं पूजा आरती के पश्चात आने वाले सभी भक्तों को भोग प्रसाद भी वितरित किया गया। कोविद महामारी के लक्षणों को ध्यान में रखते हुए एवं एहतियात बरतते हुए मंदिर समिति ने इस बार बने बनाये पैकटों में प्रसाद वितरित किये जाने का निर्णय लिया था जिसकी सुचारु रूप से पालन की गयी अन्यथा सामान्य समय में फरीदाबाद कालीबाड़ी ऐसे शुभ अवसरों में अपने मंदिर प्रांगण में ही श्रद्धा एवं सम्मान के साथ सभी भक्तों का स्वागत करते हुए बैठा कर माता रानी के प्रसाद खिलाती है। मंदिर के प्रधान सचिव श्री स्वपन कुमार बोस ने बताया की आज लगभग 563 भक्तो को माता रानी की प्रसाद की पैकेट दी गयी , जिसे भक्त ख़ुशी ख़ुशी अपने घर ले गए और अपने अपने परिवारों के साथ प्रसाद का आनंद उठाया।
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com