राजा रॉय की 183 रन की धुँआंधार पारी की वजह से इंडिया पॉवर जूनियर ने न्यू जनरेशन क्रिकेट अकादमी को 294 रन से हराया
फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे
6th रविन्दर फागना अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच रविंदर फागना क्रिकेट मैदान फरीदाबाद में खेला गया यह मैच इंडिया पॉवर जूनियर और न्यू जनरेशन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया । इस मैच में इंडिया पॉवर जूनियर ने न्यू जनरेशन क्रिकेट अकादमी को 294 रन से हराया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40 – 40 ओवर का था और इंडिया पॉवर जूनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । इंडिया पॉवर जूनियर टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने ओवर 35.3 में 10 विकेट पर 353 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए राजा रॉय ने 183 रन, रोहित ने 52 रन, सचिन ने 33 रन बनाए Iन्यू जनरेशन क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए आशीष ने 5 विकेट, कार्तिकेय ने 3 विकेट, राहुल ने 1 विकेट ली I इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन क्रिकेट अकादमी ने 11.2 ओवर में 10 विकेट पर 59 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा I टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए प्रियांश ने 23 रन, कार्तिकेय 16 रन बनाए । इंडिया पॉवर जूनियर टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए सूरज कुमार ने 5 विकेट, अभिषेक ने 4 विकेट, सागर ने 1 विकेट ली I इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजा रॉय को दिया गया (इंडिया पॉवर जूनियर)
किसी प्रकार की समस्या एवं सुझाव के लिए सम्पर्क करे
श्रेयस पांचाल :- 9654189636
jantantratoday2022@gmail.com