जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है : कसाना
फरीदाबाद , जनतंत्र टुडे / गांव महमदपुर स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर कसाना के फार्म हाऊस पर नवरात्रों में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु रात भर झूमते रहे। सुबह प्रसाद वितरण के साथ ही जागरण संपन्न हुआ। इस महाविशाल जागरण में हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए और भक्ति रस का आनंद लिया। भक्ति गीतों पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोतागण भक्ति रस में सराबोर होकर रात भर तालियां बजाते हुए झूमते गाते रहे। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकडों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर कसाना ने मां की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने मां भगवती को नारियल, फल, फूल, सूखे मेवे, चुनरी इत्यादि चढ़ाई गई तथा विश्व की मंगल कामना की। कसाना ने कहा कि मां के दरबार में आने के बाद व्यक्ति सभी दुखों से दूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि जो सच्चे मन से मां के दरबार में आता है, उसका बेड़ा पार हो जाता है। कसाना ने कहा कि यदि हम सच्चे मन से मां की पूजा करें तो मां हमें इस भवसागर से पार ले जा सकता है। हमेशा दूसरों की भलाई के लिए प्रयास करने चाहिए।
जागरण में शहर के जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। कलाकारों ने माता की सुंदर-सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। जागरण में माता का अलौकिक शृंगार, पंच मेवे का प्रसाद, भगवान गणेश, शेरावाली माता, भगवान शिव, और श्री राम जी की मनमोहक झांकियां निकाली गईं। चलो बुलावा आया है, माता रानी ने बुलाया है.., शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए, मैया का चोला है रंग लाल, ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेकर आजा सहित भक्ति गीतों पर श्रोता माता रानी के जयकारे लगाते हुए जमकर थिरके। जागरण में कलाकारों द्वारा गणेश जी, शंकर- पार्वती जी, मां दुर्गा, राधा कृष्ण जी सहित सुन्दर आकर्षक झांकियों की अनुपम प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
जागरण में भारी संख्या में लोग पहुंचे और मां की भक्ति में लीन होकर मां के गुणगान में सभी भक्तों झूमते ही रहे। इसके बाद सुबह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांवों सहित अनेक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।