Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

अग्रवाल कॉलेज में विश्व चैंपियनशिपकी विजेता का हार्दिक अभिनंदन

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ में पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण
और रजत पदक विजेता कनिष्का डागर का भव्य स्वागत किया
गया।अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं (गर्वनिंग बॉडी) अग्रवाल
कॉलेज के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, अग्रवाल कॉलेज के महासचिव
एडवोकेट श्री दिनेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में कॉलेज में राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद संबंधी अनेक प्रतियोगिताओ में सक्रिय
सहभागिता करवाई जाती है। जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने कॉलेज का नाम
रोशन किया है।

अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ संजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में
आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप पेरू लिमा 2024 में कनिष्का डागर
ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक एवं 50 मी एयर पिस्टल में रजत
पदक जीतकर न केवल अग्रवाल कॉलेज का बल्कि पूरे हरियाणा और
फरीदाबाद शहर का नाम रोशन किया है। इनके अतिरिक्त भी और कई
विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किये है।

शारीरिक शिक्षक डॉ जगबीर सिंह, श्री नंदकिशोर, श्री मोहित हुड्डा और श्री पवन दलाल
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के
सभी विभागाध्यक्षों ने भी इन खिलाड़ियों के आगामी सुनहरे भविष्य की
कामना करते हुए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। कॉलेज को ऐसे
विद्यार्थियों पर नाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *