oplus_0
Religion-धर्महरियाणा-NCR

नव श्री केशव रामलीला कमेटी रोहिणी के छठे दिन ‘‘रावण दरबार, खर-दूषण वध व सीता हरण’’ लीला देख दर्शक हुए भावुक, रामलीला देखने के लिए उमड़ रही है दर्शकों भीड़- संजय कुमार गुप्ता

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / भगवान गणेश के आह्वान के साथ नव श्री केशव रामलीला के छठे दिन की लीला का मंचन गणेश वंदना से हुआ। छठे दिन की लीला के मंचन में पंचवटी, रावण दरबार, खार-दूषण वध व सीता हरण लीला के मंचन से किया गया। आज का करुणामय मंचन देख दर्शक भावुक हो उठे। इस अवसर पर नव श्री केशव रामलीला कमेटी के एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्री राम का चरित्र हमें हर समाज के लोगों को साथ लेकर चलने व रामलीला लोगों को भारतीय संस्कृति एवं संस्कार का अनुसरण करने की सीख देती है। नव श्री केशव रामलीला का विशिष्ट मंचन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है एवं भारी भीड़ के साथ जुड़ाव सभी के मन को मोहने वाला बन रहा है। आज अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त फिल्मी अभिनेत्री मेघना मलिक जैसे ही स्टेज पर आई उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। संस्था के सभी सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ, कार्यालय महामंत्री प्रदीप अग्रवाल, लीला महामंत्री हरि किशन मित्तल, सी. वाईस चेयरमैन पुरुषोत्तम लाल सिंघल, मुख्य संयोजक पुनीत गोयल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है।

संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी बताया कि यहां पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में प्राइवेट वालंटियर, सीसीटीवी कैमरा, हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ दिल्ली पुलिस के जवान के नेतृत्व में सुरक्षा का इंतजाम है। उन्होंने बताया कि इंजीनियरों, सीए और शिक्षाविदों का एक विशेष समूह इस कार्यक्रम का प्रबंधन कर रहा है। इसमें 50 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं और मेले में हर प्रकार के झूले हैं, जो कि बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *