कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप ने कार्यकताओं से लिया मतदान का फीडबैक
फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / हरियाणा विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रत्याशियों में उत्सुकता है कि किस इलाके में कितना मतदान हुआ और कहां वह मजबूत स्थिति में है। बडखल प्रत्याशी विजय प्रताप से भी आज कांग्रेसी कार्यकता राकेश चपराना,रवि चंदीला व अनिल चेची सहित कई अन्य कार्यकर्ता मिलने पहुंचे जिनके साथ बैठकर विजय प्रताप ने मतदान का पूरा फीडबेक लिया।
कार्यकताओं ने विजय प्रताप को बताया कि बीजेपी विरोधी लहर का पूरा पूरा फायदा उन्हें मिलने की उम्मीद है और हम रिकार्ड तोड़ मतों से जीतने जा रहे है। इसके अलावा हमने एकजुट होकर इस चुनाव को लड़ा जिसमें जनता ने भी हमारा सहयोग किया क्योकि जनता भाजपा के झूठे वायदों से तंग आ चुकी थी। इस मौके पर विजय प्रताप ने कार्यकताओं की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ की हडडी होते है यह आपने इस चुनाव में करके दिखा दिया है। आपने इस चुनाव को जिस सहनशीलता, संयम और जोश के साथ लड़ा वो वाकई में काबिले तारीफ है।
विजय प्रताप ने कहा कि में बडखल विधानसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं को भी कोटि कोटि नमन करता हुं।