Uncategorized

फरीदाबाद में 101 वर्ष की श्रीमती परमेश्वरी देवी ने मतदान किया

फरीदाबाद, जनतंत्र टुडे / फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 101 वर्ष की श्रीमती परमेश्वरी देवी ने अपने परिवार के साथ सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र समाजसेवी लायन आरके चिलाना, उनकी पत्नी संगीता चिलाना, पुत्र सचिन चिलाना व बेटी रुचि चिलाना गेरा मौजूद रही। परमेश्वरी देवी ने बताया कि लोकतंत्र में हर मतदाता को अपने मत का उपयोग करते हुए मजबूत और स्थिर सरकार चुनने चाहिए।

 आरके चिलाना ने बताया कि उनकी माताजी हर बार मतदान कंरने बड़े ही उत्साह के साथ आती है और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है जिसके चलते हम परिवारजनों तथा आस पास के मतदाताओ को भी प्रेरणा मिलाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *