Education-शिक्षाFaridabad - फरीदाबाद

सराय के विद्यार्थियों ने ली मतदान जागरूकता शपथ

फरीदाबाद,जनतंत्र टुडे/ शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने विधान सभा चुनावों के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि श्रीमती वीना वासदेव, ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर फरीदाबाद तथा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करके मतदान कराने की शपथ ली।

कार्यक्रम प्रारंभ करते हुए विद्यालय के अंग्रेजी प्राध्यापक जितेंद्र कुमार गोगिया ने आने वाले विधान सभा के चुनावों और मतदान के विषय में विस्तार से बताया और सभी को यह शपथ दिलाई कि वे भारत के लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे।

स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ब्लॉक रिसोर्स कॉर्डिनेटर वीना वासदेव ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पर कर चुके युवाओं को अपना मत बनवाने के लिए जागरूक भी रहना चाहिए जो अपना वोट बनवा चुके है मतदान के लिए तत्पर रहें।

सराय ख्वाजा के प्राचार्य रविन्दर कुमार मनचन्दा सहित सभी अध्यापकों ने जागरूक मतदाता बनने का संदेश देते हुए अपने पारिवारिक सदस्यों और मित्रजनों को भी इस अभियान से जुड़ कर मजबूत लोकतंत्र की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी को बताया कि आप ने किसी भी प्रलोभन में आए बिना ही अपनी पसंद के उम्मीदवार और आप की उन्नति करने वाली सरकार का चयन करना है।

आप सभी ने अपने आस पड़ोस में भी बुजुर्ग और वयस्क मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के दायित्व का वहन करना है। प्राचार्य मनचंदा ने विद्यालय में पहुंचने पर बी आर सी मैडम वीना वासदेव और सतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *