गांवों व कालोनियों में इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना को मिला लोगों का अपार जनसमर्थन
फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / एनआईटी-86 विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव सारन, डबुआ, गाजीपुर में जहां नुक्कड सभाओं को संबोधित किया वहीं नंगला एंक्लेव-पार्ट-2 में डोर टू डोर जनसंपर्क करके लोगों से अपने लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जगह-जगह छत्तीस बिरादरी के लोगों ने श्री भड़ाना को अपना प्यार व आर्शीवाद देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का भरोसा दिलाया।
नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र उनका परिवार है और इस परिवार की वह वर्षाे से लायक बेटे की तरह सेवा करते आ रहे है। क्षेत्र की जनता ने ही उन्हें 2014 में विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा था, उस दौरान पांच सालों तक भाजपा सरकार के साथ जुडक़र उन्होंने एनआईटी क्षेत्र में रिकार्ड स्तर पर कार्य करवाएं, लेकिन 2019 से 2024 तक एनआईटी क्षेत्र बदहाली का शिकार बनकर रह गया।
स्थानीय कांग्रेस विधायक ने क्षेत्र का विकास करने के बजाए निजी स्वार्थ की राजनीति को बढ़ावा दिया। श्री भड़ाना ने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर आपने वोट रुपी आर्शीवाद देकर मुझे विधानसभा में भेजा तो मैं एनआईटी क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। लोगों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध करवाना, सीवरेज प्रणाली को दुरूस्त करना और जलनिकासी के उचित बंदोबस्त करवाना, बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना आदि ऐसे कार्य है, जिन्हें वह प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।