Education-शिक्षाहरियाणा-NCR

राजकीय महिला महाविद्यालय में जिला स्तरीय एनएसएस वालंटियर्स अवार्ड चयन प्रक्रिया का आयोजन

फरीदाबाद जनतंत्र टुडे / महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक की एनएसएस सेल द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय , फरीदाबाद में आयोजित जिला स्तरीय एनएसएस वालंटियर्स अवार्ड चयन प्रक्रिया में जिला फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों के 8 एनएसएस स्वयंसेवकों ने फरीदाबाद जिला स्तरीय अवार्ड के लिए अपने नाम दर्ज कराए, जिनमें से तीन स्वयंसेवकों को यह सम्मान प्राप्त हुआ।


फरीदाबाद जिला स्तरीय एनएसएस वालंटियर्स अवार्ड प्रक्रिया में प्रथम स्थान अग्रवाल कॉलेज ,बल्लभगढ़ से राहुल को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय ,फरीदाबाद की विशाखा तिवारी को मिला जबकि तृतीय स्थान डीएवी सेंटेनरी कॉलेज ,फरीदाबाद के ऋषभ शुक्ला को प्राप्त हुआ।


बैठक के दौरान एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ0 सविता राठी ने राजकीय महिला महाविद्यालय , फरीदाबाद की प्राचार्या डा0 सुनिधि के साथ एनएसएस की विभिन्न गतिविधियों के बारे में चर्चा की। कॉलेज में संचालित सामाजिक सेवा गतिविधियों जागरूकता अभियानों और आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। डा0 सुनिधि ने एनएसएस की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इसे आवश्यक माना ओैर नई गतिविधियों के लिए सुझाव दिए।


इस चयन प्रक्रिया की समिति में जिला समन्वयक डा0 सुनिधि ,  संयोजिका डा0 सविता राठी , सदस्य श्री जितेन्द्र ढुल तथा श्रीमती सुप्रिया ढांडा शामिल थे। इस अवसर पर एमडीयू एनएसएस सेल कर्मी श्री संदीप दुहन भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *